लखनऊ : राजधानी में स्वाइन फ्लू से अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही शनिवार को तीन नए मरीज भी सामने आए हैं. बीती 1 जनवरी से लेकर अब तक स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 490 के आसपास पहुंच चुकी है. नए मरीजों में से कई को केजीएमयू व पीजीआई में भर्ती करके प्राथमिक स्तर पर इलाज भी शुरू कर दिया गया है.
राजधानी में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू नए मरीज, सीएमओ बेखबर
यूपी की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू के चार नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या लगभग 500 पहुंच गई है. वहीं सीएमओ इसे चिंता का विषय नहीं मानते. वह कहते हैं कि 500 मरीजों में सिर्फ चार की मौत होना भी स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है.
सीएमओ लखनऊ से बात करने पर उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बताई, लेकिन उन्हें बढ़ते मरीजों की संख्या नजर नहीं आई. उन्होंने कहा कि यदि अभी तक स्वाइन फ्लू से संक्रमित मरीजों में यदि 4 से अधिक मरीजों की मौत नहीं हो पाई है तो यह भी स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि यह आंकड़े इतने ज्यादा नहीं हैं, जितने संक्रमित मरीज आये हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि इतने अधिक मरीज संक्रमित होने के बावजूद भी सिर्फ 4 मौतें ही हुई हैं. इसे भी स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जाना चाहिए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी करना चाहिए.