उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों...प्रतापगढ़ में पोस्टिंग नहीं चाहता कोई IPS, छह माह में तीन गए

यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कप्तानी करने से IPS अधिकारी कतराते हैं. इसकी वजह से पिछले 6 महीने 3 IPS अफसर छुट्टी पर चले गए. अभी हाल ही में तैनात हुए एसपी भी छुट्टी पर चले गए हैं.

By

Published : Jun 12, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 7:22 PM IST

प्रतापगढ़ पुलिस.
प्रतापगढ़ पुलिस.

लखनऊः प्रतापगढ़ में गुंडागर्दी और राजनेताओं के दखल से IPS परेशान हैं. पिछले छह महीने में 3 IPS अफसर तैनाती के बाद छुट्टी पर चले गए. अभी हाल ही में तैनात किए गए एसपी भी 14 जून तक अवकाश ले लिया है. यही नहीं, प्रतापगढ़ में पोस्टिंग के लिए बीते 24 घंटे में डीजीपी दफ्तर में दो आईपीएस अफसरों के नाम पहुंचे, लेकिन दोनों ने इंकार कर दिया. सच यह है कि प्रतापगढ़ कोई अफसर जाना ही नहीं चाहते हैं.

एक वर्ष में चार पुलिस अधीक्षक बदले
प्रतापगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक का पद विवादित होता जा रहा है. आखिर यहां कोई IPS 2 माह से ज्यादा रुकता क्यों नहीं? इसका जवाब किसी के पास नहीं है. पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. एक वर्ष में प्रतापगढ़ जिले के चार पुलिस अधीक्षक बदल गए. पिछले दो एसपी ने जैसे ही खुद अपना तबादला करवाया, उसी तरह मौजूदा एसपी भी प्रयास में लगे हैं. बीते 3 जून से वह छुट्टी पर हैं.

IPS धवल जायसवाल को मिला प्रभार
प्रतापगढ़ की कप्तानी का प्रभार आईपीएस धवल जायसवाल को सौंपा गया है. मौजूदा कप्तान 14 जून तक छुट्टी पर हैं. पुलिस अधीक्षक की तैनाती के मामले में प्रतापगढ़ जिले का पुराना रिकार्ड भी ठीक नहीं है. 30 साल में 67 पुलिस अधीक्षक यहां तैनात हुए हैं. बीते 5 साल में 11 आईपीएस को तैनाती दी गई. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में एसपी के सबसे ज्यादा तबादले यहीं हुए हैं.

अपराध का बोलबाला
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर बताते हैं कि प्रतापगढ़ जिला अपराध और अपराधियों के गठजोड़ की वजह से हमेशा से चर्चित रहा है. इसीलिए यहां पर पुलिसिंग करना और मुश्किल हो जाता है. यहां राजनीतिक दखल और दबाव भी बहुत रहता है. यहां शराब और गुंडागर्दी चरम पर है. बात-बात पर प्रदर्शन और थाने का घेराव शुरू हो जाता है.

यह भी पढ़ें-बीजेपी का मिशन 2022: योगी की नैया पार लगाएंगे 'शाह'

प्रतापगढ़ कप्तानों की तैनाती का ब्योरा

  • 15 जुलाई 2019 को अभिषेक सिंह बने कप्तान, 13 महीने बाद तबादला
  • 16 अगस्त 2020 को संजीव त्यागी की तैनाती, मगर ज्वाॅइन नहीं किया.
  • 18 अगस्त 2020 को आईपीएस अनुराग का तबादला. सिर्फ 4 माह ही रहे.
  • शिव हरी मीणा 5 जनवरी 2021 को आए, ढाई महीने रहे.
  • 21 मार्च 2021 को सचिंद्र पटेल आए, 5 दिन रहे.
  • 26 मार्च 2021 को आकाश तोमर ने ज्वॉइन किया, अभी छुट्टी पर हैं.
Last Updated : Jun 12, 2021, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details