उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, 6 स्कूलों की टीम कर रहीं प्रतिभाग

राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज के प्रांगण में 12वीं कुंवर मुनींद्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. यह टूर्नामेंट 3 दिन तक खेला जाएगा.

तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का शुभारंभ
तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का शुभारंभ

By

Published : Feb 18, 2021, 10:07 AM IST

लखनऊ : राजधानी में बुधवार को महानगर स्थित कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज के प्रांगण में 12वीं कुंवर मुनींद्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. यह टूर्नामेंट 3 दिन तक चलेगा. कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूप राज सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट मुनींद्र सिंह गौरा की याद में खेला जाता है.

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत

उन्होंने बताया कि मुनींद्र सिंह गौरा ने कई शिक्षण संस्थानों के प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित किया है. साथ ही भारतखंडे संगीत महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. वहीं इस टूर्नामेंट की शुरुआत उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने दीप प्रज्वलित करने के साथ गुब्बारों को छोड़कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

टूर्नामेंट में 6 स्कूलों की टीम करेगी प्रतिभाग

प्रधानाचार्य अनूप राज सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 6 स्कूलों की टीम ने प्रतिभाग किया है. उन्होंने बताया कि आज पहले दिन एसआर ग्लोबल स्कूल और एस. डी. एन. एन स्कूल के बीच पहला मैच खेला गया. जिसमें एसआर ग्लोबल स्कूल ने 74 रनों से विजय हासिल की. वहीं दूसरा मैच यूनिटी कॉलेज और कर्नल एस.एन मिश्रा कॉलेज के मध्य खेला गया. इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह, प्रबंधक कुंवर मनीष वर्धन, सहायक प्रबंधक कुंवर विनय कुमार सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details