उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः नगर निगम के बकाया हाउस टैक्स पर अस्पताल समेत तीन भवन सील - बकाया हाउस टैक्स पर अस्पताल सील

यूपी की राजधानी लखनऊ में नगर निगम के हाउस टैक्स के बकाया की वसूली के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान में तीन भवन को सील भी किया गया. हाउस टैक्स जमा न करने पर नगर निगम ने जोन छह में एक अस्पताल व एक भवन और जोन आठ में एक भवन को सील कर दिया गया है. साथ ही एक व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के सामने कुर्की की मुनादी कराई गई.

etv bharat
लखनऊ नगर निगम

By

Published : Sep 19, 2020, 1:19 AM IST

लखनऊः राजधानी में शुक्रवार को नगर निगम के बड़े बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया गया. वहीं कुछ लोगों के लिए कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया गया. नगर आयुक्त के निर्देशानुसार गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध चलाये जा रहे वसूली अभियान के अंतर्गत जोन-2 में कुर्की का अभियान जोनल अधिकारी अरुण चैधरी के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान में मालवीय नगर वार्ड में मतीन वुड वर्कस आरा मशीन से 1,01,536 रुपए, अम्बेडकर नगर वार्ड भ.सं. जीएसजी.पी. से 3,00,000 रुपए और कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड से 3,61,340 रुपए की बकाया धनराशि वसूल की गई.

अभियान में कर अधीक्षक उमाशंकर गुप्ता एवं अनूप कुमार श्रीवास्तव व राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे. वहीं जोन-6 में जोनल अधिकारी श्रीमती अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध चलाए गये अभियान में गढ़ीपीर खां में कैम्पवेल रोड पर भ.सं. 433/043/003 पर अवशेष रु. 4,46,846 तथा भ.सं. 433/1486 अवशेष रु. 6,75,073 बकाया होने तथा मौके पर कोई भुगतान न होने पर भवन को सील कर दिया गया. इसके अतिरिक्त 433/1540ए, 1540बी व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स पर बकाया रु. 12,75,252 होने पर मुनादी कराई गई.

जोन-8 में जोनल अधिकारी संगीता कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में भवन संख्या एसएस-002 उदय प्लाजा, जी.एफ-02 सदाफल प्लाजा, वैष्णवी स्टेशनरी रु. 4,50,000 का भुगतान प्राप्त किया गया. इसके अतिरिक्त भ.सं. एम-3/889/एच पर रु. 2,26,000 बकाया होने तथा मौके पर भुगतान न होने पर भवन को सील कर दिया गया. वसूली अभियान के तहत नगर निगम को को 12,12,876 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है.

नगर निगम का हाउस टैक्स वसूली का अभियान जोन छह में जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट व कर अधीक्षक चन्द्रशेखर के नेतृत्व में चलाया गया. यहां गढ़ीपीर खां में कैम्पवेल रोड पर वर्षा अस्पताल संचालित हो रहा है. इस पर 6 लाख, 75 हजार, 073 रुपये बकाया हो चुका है. नगर निगम ने कई बार नोटिस देकर हाउस टैक्स जमा करने के लिए समय दिया, लेकिन भुगतान की कार्रवाई नहीं हो सकी. नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया. जोन-2 में तीन व्यावसायिक भवनों से 7 लाख, 62 हजार, 876 रुपए भुगतान प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details