लखनऊ:राजधानी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने ड्राइवर की हत्या कर फलों से भरी पिकअप लूटने के मामले में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से पिकअप वाहन और वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद की है. 23 दिसंबर को अमेठी के रहने वाले मोहम्मद रिजवान ने अलीगंज थाने में एक अभियोग पंजीकृत कराया था. इसमें उन्होंने पिकअप के ड्राइवर जियालाल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में विवेचना चल रही थी.
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी
विकास नगर थाना क्षेत्र के मामा चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग चल रही थी. उसी दौरान एक संदिग्ध गाड़ी यूपी 32 Ak 5992 दिखाई दी. पूछताछ में गाड़ी में सवार तीनों लोगों ने मनगढ़ंत कहानी बताई. इस पर पुलिस उन्हें विकास नगर थाने ले आई. कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर 23 दिसंबर की वारदात के दौरान फल से भरी गाड़ी लूटने और ड्राइवर की हत्या करने की बात बताई. लूट की गई पिकअप के बारे में बताया कि 23 दिसंबर को उन्होंने पिकअप संख्या यूपी 32 AT 4525 को लूटा था. ड्राइवर की हत्या कर उसके शव को इंदिरा नहर कैनाल सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में फेंक दिया था.