उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्मयोगी छात्रवृत्ति योजना: अंतिम दिन 1000 से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन - मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

लखनऊ विश्वविद्यालय में कर्मयोगी योजना के तहत अंतिम दिन एक हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय के जिन छात्राओं ने आवेदन नहीं किया है, उनके लिए भी मौका है.

lucknow latest news
डीएसडब्ल्यू प्रो. पूनम टंडन.

By

Published : Feb 2, 2021, 9:43 AM IST

लखनऊ: कर्म योगी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिए एक फरवरी को अंतिम तारीख थी. अंतिम दिन 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया. आपको बता दें कि पहले कर्म योगी छात्रवृत्ति योजना के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी, लेकिन रविवार होने की वजह से छात्र-छात्राओं को एक दिन का समय अतिरिक्त दिया गया था.

डीएसडब्ल्यू प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि अंतिम दिन करीब 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के आवेदन फॉर्म आ चुके हैं. योजना में उन्हीं छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने निर्धारित नियम और शर्तों के अनुसार डॉक्यूमेंट किया होगा. कर्म योगी छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपना कौशल विकसित कर खुद को आत्मनिर्भर बनाने का मौका दिया जा रहा है. वह पढ़ाई के साथ-साथ विश्वविद्यालय में रोजाना दो घंटे के हिसाब से 50 दिन काम कर सकेंगे. इसलिए विश्वविद्यालय ने सभी विभागों में 8 फरवरी तक रिक्तियों का विवरण मांगा गया है.

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन के लिए मौका
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय के जिन छात्राओं ने आवेदन नहीं किया है उनके लिए मौका है. डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि 12वीं उत्तीर्ण कर स्नातक और दो वर्ष या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने वाली छात्राएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. अभी तक दाखिला लेने के 45 दिन के अंदर आवेदन करने का प्रावधान था, लेकिन कोरोना के चलते समय सीमा हटा दी गई है. इसलिए विश्वविद्यालय के सभी विभागों, कला एवं शिल्प महाविद्यालय को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने विभागों में 2020-21 में प्रवेश के छात्रों का आवेदन फार्म भरवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details