लखनऊःहर साल होली पर वापस जाने के लिए दिल्ली की ट्रेनों में सीटों की मारामारी होती थी. लोगों को कंफर्म सीट नहीं मिल पाती थी. तत्काल की सीटें बुक कराने के लिए रात से ही लोग लंबी-लंबी लाइन लगा लेते थे. लेकिन, इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग इस कदर सहमे कि तत्काल की सीटें तक खाली रह गईं.
इस बार यात्री ट्रेनों में सीट नहीं खोज रहे थे, बल्कि ट्रेनें ही यात्रियों के इंतजार में रह गईं. लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें वेटिंग लिस्ट में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकीं. स्पेशल ट्रेनों में तो चार सौ सीटें तक खाली रह गईं. आलम ये है कि इस बार उत्तर रेलवे को ट्विटर पर ट्रेनों में खाली रह गईं सीटों की जानकारी तक साझा करनी पड़ी.
इन ट्रेनों में भी रहा यात्रियों का टोटा
होली के बाद बुधवार को दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल की स्लीपर क्लास की वेटिंग 72 रही. पिछले साल होली पर यह वेटिंग 286 थी. इसी तरह एसी थर्ड की वेटिंग 31 रही. पिछली बार होली पर यह वेटिंग 110 पर पहुंच गई थी. एसी सेकेंड में तो चार ही वेटिंग रही. 04031 स्पेशल आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल में तो एसी थर्ड की 781 से अधिक सीटों का रिजर्वेशन देर शाम तक नहीं हो सका था. एसी एक्सप्रेस में भी बुधवार को एसी थर्ड की वेटिंग 27 और एसी सेकेंड की वेटिंग मात्र 10 रही.