लखनऊ:राजधानी में पुलिस कमिश्नर के लाख दावे के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहे हैं. मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने देर रात तीन घरों को निशाना बना डाला. चोर घरों में रखी ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ले गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. चोरी हुलास खेड़ा गांव के उदय सिंह, मोहम्मद नूर और मोहम्मद इरशाद के घर हुई है.
चोरों ने बनाया 3 घरों को निशाना, ज्वेलरी और नकदी चोरी
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने देर रात तीन घरों को निशाना बना डाला. चोर घरों में रखी ज्वेलरी और नकदी चुरा ले गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.
रात को गश्त नहीं करती पुलिस
चोरी की वारदात मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हुलास खेड़ा गांव में हुई. वहां पर देर रात चोरों ने 3 घरों से ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ली. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस गांव में रात को गश्त नहीं करती है. इसके कारण चोर आसानी से वारदात को अंजाम दे देते हैं.
ग्रामीणों में दहशत
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलास खेड़ा गांव में तीन घरों में हुई चोरी से ग्रामीणों में दहशत है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश भी है. परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. मोहनलालगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ितो की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.