यूपी के 18 जिले हुए कोरोना मुक्त, तारीफ बटोर रहा महोबा
यूपी में सोमवार को 18 जिलों में एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं. प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. वहीं महोबा जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है. वर्तमान में कुल चार हजार 163 एक्टिव केस हैं. इनमें से दो हजार 542 लोग होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 16 लाख 78 हजार हो चुकी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लिए अच्छी खबर है कि कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. महोबा में सोमवार को एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. अब तक कोरोना संक्रमित हुए सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सीएम योगी ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय जिले के जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन सहित जिले के सभी लोगों को जाता है. सभी को बधाई. संयम और जागरूकता का यह क्रम सतत बना रहना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने सोमवार को टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि महोबा की यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्पद है. अगले एक सप्ताह तक अगर जिले में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो जिले को पुरस्कृत किया जाएगा. जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए. टेस्ट में कोई कमी न हो.
सीएम योगी ने कहा कि लगातार नियोजित कोशिशों से पिछले 24 घंटे में 18 जिलों में संक्रमण के नए मामले नहीं मिले. वहीं 52 जिलों में नए केस इकाई में आये हैं. विगत 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के कुल 213 नए मामले आये हैं. इसी दौरान 478 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश की कोविड रिकवरी दर 98.5 फीसदी हो गई है, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.1 फीसदी है. प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 54 लाख टेस्ट हो चुके हैं. वर्तमान में कुल चार हजार 163 एक्टिव केस हैं. इनमें से दो हजार 542 लोग होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 16 लाख 78 हजार हो चुकी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां कोविड संक्रमण नियंत्रित हो रहा है, वहीं अनेक राज्यों में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रदेशवासियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. रेलवे स्टेशन, बस, वायुमार्ग के प्रदेश में आने वाले लोगों की जांच कराई जाए. इन स्थानों पर एंटीजन टेस्ट के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं. प्रदेश को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए सरकार संकल्पित है. सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि साप्ताहिक बंदी की अवधि में धर्मस्थल खुले रहेंगे. एक समय में पांच श्रद्धालुओं की उपस्थिति हो सकती है. औद्योगिक इकाइयों को भी संचालित रखा जाएगा. श्रमिकों-कार्मिकों को आवागमन की छूट है. पुलिस बल का व्यवहार संवेदनशील होना चाहिए. कहीं भी अनावश्यक भीड़-भाड़ न हो, यह सुनिश्चित किया जाये.
बच्चों के स्वास्थ्य के उद्देश्य से घर-घर मेडिकल किट वितरण का विशेष अभियान शुरू हो गया है. 27 जून से दवाएं घर-घर वितरित की जाएंगी. सीएम योगी ने कहा कि जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निगरानी समितियों को दवाइयों का पैकेट दिलाया जाए. लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करें. अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सतत मॉनीटरिंग की जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू और नियोनेटल आईसीयू की स्थापना की जा रही है. प्रत्येक मेडिकल कॉलेजों में न्यूनतम 100 बेड बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. जिला अस्पतालों और सीएचसी को भी इसी तर्ज पर सुविधायुक्त किया जा रहा है. पीकू/नीकू स्थापना की यह कार्रवाई इसी माह पूर्ण कर ली जाए.