उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः सआदतगंज क्षेत्र के दो मकानों में हुई चोरी - सआदत गंज थाना क्षेत्र न्यूज

यूपी की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले दवा व्यापारी गुड्डू मिश्रा के घर में चोर रेकी लगाकर दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर घर में घुस गए. उसके बाद मौका पाते ही चोर जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर गए. वहीं थोड़ी देर बाद देर शाम चोरों ने फिर सआदतगंज के बरौरा क्षेत्र के रहने वाले उदय प्रताप उर्फ पप्पू के घर चोरी को अंजाम दिया गया.

lucknow
सआदतगंज क्षेत्र के दो मकानों में हुई चोरी

By

Published : Oct 3, 2020, 5:23 AM IST

लखनऊः सआदतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले दवा व्यापारी गुड्डू मिश्रा के घर में के चोरों ने रेकी लगाकर दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर घर में घुस गए. उसके बाद मौका पाते ही चोर जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर गए. वहीं थोड़ी देर बाद देर शाम चोरों ने फिर सआदतगंज के बरौरा क्षेत्र के रहने वाले उदय प्रताप उर्फ पप्पू के घर चोरी को अंजाम दिया. इनके घर से 60,000 रुपये और जेवर, मोबाइल चोरी कर चोर ले गए. इसकी जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस मौके पर पहुंचकर सबूत को जुटाने में लग गई. जिससे अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके.

राजधानी लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र में आज लगातार दो चोरियां हो जाने के बाद क्षेत्र में भय पैदा हो गया है. वहीं सआदतगंज क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलंद देख लखनऊ पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं. ताजा मामला सआदतगंज क्षेत्र के बरौरा निवासी उदय प्रताप उर्फ पप्पू और एलडीए कॉलोनी निवासी गुड्डू मिश्रा के घर एक के बाद एक चोरियों का है. इसके बाद लखनऊ पुलिस शातिर चोरों की तलाश में जुट गई है. देखना होगा कि पुलिस शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पाती है की नहीं. सआदतगंज थाना प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि आज दो जगह चोरी की सूचना मिली है. जिसको लेकर पुलिस टीम गठित की गई है. जल्द ही ऐसे शातिर चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details