उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सामने आई लखीमपुर हिंसा की हकीकत, वायरल वीडियो पर विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार को घेरा - AAP leader Sanjay Singh

लखीमपुर खीरी में बवाल के बीच भाजपा के काफिले का वीडियो सामने आया है. सामने आए वीडियो को देख पूरे घटनाक्रम को समझा जा सकता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से भाजपा नेताओं के काफिले की गाड़ियां जा रही हैं, जिससे किसानों को कुचलने का आरोप है.

सामने आई लखीमपुर हिंसा की हकीकत
सामने आई लखीमपुर हिंसा की हकीकत

By

Published : Oct 5, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 1:42 PM IST

लखनऊ: लखीमपुर खीरी विवाद को भले ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुआवजे और सरकारी नौकरी की मरहम से शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन विपक्षी पार्टियों के नेता इस वाक्या को लेकर लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही अब इस सियासी घेराबंदी में आम आदमी पार्टी की भी सक्रियता देखते बन रही है.

दरअसल, खौफ और मौत की वो तस्वीर सामने आई है, जिसे देख कोई भी खौफजदा हो जाए. सामने आए वीडियो में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किस तरह से किसानों पर गाड़ी चढ़ाई और भाजपा नेताओं के काफिले की गाड़ियां जिस रफ्तार में जा रही हैं, उससे पूरे घटना की गंभीरता को समझा जा सकता है.

सामने आई लखीमपुर हिंसा की हकीकत

खैर, पूरे विवाद के बाद मीडिया के कैमरे तले आए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने अपने बेटे के बचाव में कई सफाईनामे तो पेश किए, पर इस वीडियो में सामने आई तस्वीरों को देख वो क्या कहेंगे.

सामने आई लखीमपुर हिंसा की हकीकत

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि @narendramodi जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ. क्यों? आगे प्रियंका ने पीएम मोदी के लखनऊ आगमन पर भी निशाना साधा.

इधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के समर्थन में उतरे राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है. सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी.

इससे पहले राहुल ने ट्वीट किया कि प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी. तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं.

खैर, इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे. किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद. न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे. सत्याग्रह रुकेगा नहीं.

वहीं, अपने ट्विटर वीडियो साझा करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसानो की हत्यारी गाड़ियों की रफ्तार देखिये आदित्यनाथ जी आपके राज में किसानों की निर्मम हत्या करने वाले गिरफ्तार कब होंगे?पिछले 30 घंटे से आपने मुझे और मेरे साथियों को पुलिस हिरासत में रखा है. लेकिन हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं. क्या यही आपके न्याय का सिद्धांत है?

आगे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है. ये महोत्सव का समय नहीं है.

समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट कर पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा गया कि लखीमपुर में सत्ता के नशे में चूर मंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा किसानों को अपनी जीप से बर्बर कुचलने का वीडियो आया सामने आया. जांच में जुटी CM की SIT अब किस बात का इंतजार कर रही है? तत्काल हत्यारोपी मंत्री और उसके बेटे की गिरफ्तारी होनी चाहिए और केंद्रीय मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए.

कुल मिलाकर कहे तो लखीमपुर खीरी वाक्या ने बैठे बिठाए विपक्ष को एक ऐसा मुद्दा दे दिया है, जो आगे योगी सरकार की परेशानी बढ़ा सकता है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details