उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में सजी युवा शायरों की महफिल में महकी गजलें और नज्में - the poets house foundation lucknow

राजधानी लखनऊ में रविवार को 'द पोएट्स हाउस फाउंडेशन' की ओर से 'शाम-ए-उल्फत' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कई युवा शायरों और कवियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में प्रोफेसर ललित जायसवाल, सिमरजीत कौर, कवयित्री रूपा पांडे और आरजे प्रतीक भारद्वाज मौजूद रहे.

लखनऊ में सजी युवा शायरों की महफिल.

By

Published : Sep 16, 2019, 7:56 AM IST

लखनऊ:राजधानी में रविवार को 'द पोएट्स हाउस फाउंडेशन' की ओर से 'शाम-ए-उल्फत' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन गोमती नगर के अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कई युवा शायरों और कवियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में प्रोफेसर ललित जायसवाल, सिमरजीत कौर, कवयित्री रूपा पांडे 'सतरूपा' और आरजे प्रतीक भारद्वाज मुख्य रूप से मौजूद रहे.

लखनऊ में सजी युवा शायरों की महफिल.

इसे भी पढ़ें:-रामपुर दौरे से अखिलेश को मिलेगा राजनीतिक फायदा!

युवा कवियों की रचनाएं सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश समेत कई आसपास के राज्यों से भी युवा कवियों और शायरों ने शिरकत की. शाम-ए-उल्फत की महफिल में शायर जुबेर, अली ताबिश, शादाब जावेद, आकिब जावेद, उमर सिद्धकी, कंचन, नीतिका श्रीवास्तव, अल्पना भारती, जोहेब अमरोहवी, कुणाल वर्मा, जुल्फीकार सैफी, सत्यम मिश्रा, शेखर और कवि गित्यम उपाध्याय ने अपनी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

'द पोएट्स हाउस 'ने एक छोटे से मंच से शुरुआत की थी और तब से मैं इनके साथ जुड़ी हुई हूं. इसमें अच्छा यह है कि नए और उभरते हुए युवाओं और शायरों को मंच देकर यह संस्था उन्हें इस काबिल बना रही है कि वह आगे चलकर अपना नाम कमा सकें. आज यह एक बड़े आयोजन को करने में सफल हो रहे हैं और मेरी शुभकामनाएं इनके साथ हैं.
-रूपा पांडेय 'सतरूपा', कवयित्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details