लखनऊ :राजधानी के जोन 3 नगर निगम के क्षेत्र फैजुल्लागंज में आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों में भय व्याप्त हो गया है. फैजुल्लागंज के अलग-अलग वार्डों में 3 बच्चों को आवारा कुत्तों ने काट लिया. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
फैजुल्लागंज के अलग-अलग वार्डों में शनिवार को आवारा कुत्तों ने तीन मासूम बच्चों को काट लिया. इसमें बसंत विहार कॉलोनी निवासी ज्ञानू (6) पिता रामू , केशव नगर सेकंड निवासी अलंकृत (7) पिता अशोक कुमार पाल और हिमांशु (10) पिता सत्येंद्र को आवारा कुत्ते ने अपना शिकार बना लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आवारा कुत्तों से निजात पाने के लिए कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगी.
स्थानीय लोगों में भय व्याप्त
बाल महिला संगठन की अध्यक्ष ममता त्रिपाठी ने बताया कि आवारा कुत्तों से स्थानीय लोगों में पूरी तरह से भय व्याप्त हो गया है. शनिवार को 3 मासूम बच्चों को कुत्ते ने काट लिया है, जिसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक किसी तरह का इंतजाम नगर निगम की तरफ से नहीं किया गया है.