उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में तेलुगू एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाई राम नवमी

राजधानी में गुरूवार को विल्स क्लब लखनऊ में तेलुगु परिवार ने श्रीराम नवमी धूमधाम से मनाई. इस दौरान महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना की.

a
a

By

Published : Mar 31, 2023, 10:56 AM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ :राम नवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान घरों व मंदिरों में पूजा अर्चना की गई. साथ ही भक्तों ने शोभायात्रा, प्रभात फेरी, भगवान की पालकी यात्रा के साथ-साथ भजन कीर्तन व भंडारे का भी आयोजन किया गया. इसी के साथ राजधानी में विल्स क्लब लखनऊ में तेलुगु परिवार के लोगों ने इकट्ठा होकर श्रीराम नवमी धूमधाम से मनाई.

तेलुगू एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाई राम नवमी
तेलुगू एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाई राम नवमी
तेलुगू एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाई राम नवमी
तेलुगू एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाई राम नवमी

जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन : राजधानी में गुरुवार को विल्स क्लब लखनऊ में तेलुगु परिवार के लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान सभी ने मिलकर श्री राम नवमी का जन्मोत्सव मनाया. पूजा के बाद तेलुगु स्टेशन लखनऊ की जनरल बॉडी मीटिंग भी हुई. इस मीटिंग में तेलुगू एसोसिएशन लखनऊ ने धूमधाम से प्रभू श्रीराम की पूजा अर्चना की.

तेलुगू एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाई राम नवमी
तेलुगू एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाई राम नवमी

जनरल बाॅडी की मीटिंग में तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ का नया बॉडी चुना गया है. इसमें patron के रूप में के. विक्रम राव को चुना गया है. प्रेसिडेंट के रूप में बीएन रेड्डी को चुना गया है. वाइस प्रेसिडेंट इंदिरानी और हिमा बिंदु नैयर को चुन गया. जनरल सेक्रेटरी की पद में केवीएस एन राव को चुना गया है. इसके साथ ही ज्वाइंट सेक्रेट्री के रूप में आदि पा और विजयलक्ष्मी को चुना गया है. ट्रेजर के रूप में सिद्धार्थ रेड्डी को चुना गया है, वहीं मीडिया कोऑर्डिनेटर के रूप में बिंबा धर को चुना गया. मीटिंग में एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के रूप में सुचिता व रंगा राव को चुना गया है. मीटिंग के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

यह भी पढ़े : Lucknow News : हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में स्मार्ट कार पार्किंग व वैले सर्विसेज का शुभारंभ, मिलेंगी खास सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details