उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेजस और महाकाल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को जल्द मिलेगा ग्रीन सिग्नल - ner gorakhpur

तेजस और महाकाल एक्सप्रेस समेत लखनऊ से मुंबई, जयपुर और देहरादून के लिए कई ट्रेनों को जल्द ही ग्रीन सिग्नल मिल सकता है. इन ट्रेनों के शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा.

tejas exp
तेजस एक्सप्रेस (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 2, 2020, 11:52 PM IST

लखनऊ: अनलॉक-4 में कॉरपोरेट सेक्टर की देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के साथ वाराणसी से इंदौर के बीच चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस को जल्द ही ग्रीन सिग्नल मिल सकता है. इसके साथ ही लखनऊ से मंबुई, जयपुर और देहरादून समेत अन्य कुछ रूटों पर ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू की जा सकती है.

देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन पिछले साल अक्टूबर माह में शुरू हुआ था. लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली यह ट्रेन यात्रियों को खासी पसंद आ रही थी. इसी बीच कोरोना संकट की वजह से ट्रेनों का संचालन बंद हो गया. सिर्फ तेजस ही नहीं वाराणसी से इंदौर के बीच चलने वाली आईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस का संचालन भी कोरोना संकट के कारण बंद हो गया. लेकिन अब करीब साढ़े पांच माह के बाद एक बार फिर यात्रियों को इन ट्रेनों की सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है. अनलॉक-4 में तेजस और महाकाल एक्सप्रेस को फिर से ग्रीन सिग्नल मिलने की संभावना है. ऐसे में यह ट्रेनें जल्द ही पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.

इसके अलावा लखनऊ से जयपुर, लखनऊ से मुंबई और लखनऊ से देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेनों को भी ग्रीन सिग्नल मिल सकता है. इन ट्रेनों के शुरू हो जाने से यात्रियों को खासी राहत मिलेगी. आईआरसीटीसी से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक इन ट्रेनों के शुरू होने से रोजाना 25 से 30 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी. रेल प्रशासन के मुताबिक मरुधर एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, राप्तीसागर जैसी ट्रेन बहुत जल्द ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो जाएंगी.

कोरोना संकट के कारण कम संख्या में ट्रेनों का संचालन होने से यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही अंतर्राज्यीय बसों के संचालन न होने से यात्री काफी परेशान हैं. ऐसे में जब इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा तो यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में काफी आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details