लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल द्वारा किये जा रहे विभिन्न सुरक्षात्मक उपायों, नवीन खोजों, उल्लेखनीय उपलब्धियों में अहम योगदान निभाने वाले तकनीशियन श्रवण कुमार को 'कोरोना वॉरियर ऑफ द डे' से नवाजा गया है. वे पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसम्पर्क कार्यालय में कार्यरत हैं.
लखनऊ: तकनीशियन श्रवण कुमार बने रेलवे के 'कोरोना वॉरियर' - technician shravan kumar
राजधानी में लॉकडाउन के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों में अहम योगदान निभाने के लिए गुरुवार को तकनीशियन श्रवण कुमार को 'कोरोना वॉरियर ऑफ द डे' से नवाजा गया.
इसके अलावा जनसम्पर्क विभाग, गोरखपुर में कार्यरत वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह को पूर्वोत्तर रेलवे के फेसबुक पेज पर फालोअर की संख्या में बढ़ोत्तरी करने के लिए, बलिया में सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ धर्मेंद्र यादव ने लाॅकडाउन में 68 प्वाइंट क्रासिंग, 12 समपारों की ओवरहालिंग, यूनीमेट मशीन से 30 ट्रैक किलोमीटर की पैकिंग और 11 ट्रैक किलोमीटर डिस्ट्रेसिंग का काम करवाया.
इसके अलावा उन्होंने 250 स्लीपर और 350 मीटर रेल लाइन बदलने में अहम भूमिका निभायी. लोको शेड इज्जतनगर में हेल्पर ज्योति गिरि ने मालगाड़ी के संचालन के लिए लोको संबंधित लाइन संदेश का आदान-प्रदान करने का कार्य किया. इन सभी को 'कोरोना वॉरियर ऑफ द डे' घोषित कर सम्मानित किया गया.