उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियर के घर डकैती: बदमाशों को पकड़ने के लिए 30 टीमों का गठन - इंजीनियर के घर डकैती

राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में गन्ना विभाग में कार्यरत इंजीनियर के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस अभी खुलासा नहीं कर पाई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए 30 टीमों का गठन किया गया है.

इंजीनियर के घर डकैती.
इंजीनियर के घर डकैती.

By

Published : Dec 25, 2020, 10:56 PM IST

लखनऊ: राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गन्ना विभाग में कार्यरत इंजीनियर के परिवार को बंधक बनाकर मंगलवार रात डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इससे पूरे परिवार में खौफ का माहौल है. डकैतों के चंगुल से छूटने के बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने घटनास्थल का मुआयना कर 8 टीमों का गठन किया. साथ ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने इस डकैती की वारदात का जल्द खुलासा करने की बात कही थी.

खुलासे के लिए 30 टीमों का गठन

इंजीनियर योगेंद्र श्रीवास्तव जब मेरठ गए हुए थे, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. ठंड में हुई इस डकैती की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर इस खुलासे को लेकर एक चैलेंज भी बना हुआ है. साथ ही आपको याद दिला दें कि घटना के खुलासे के लिए पहले दिन 8 टीमों का गठन हुआ था. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे पुलिस को कई टीमों में बांटकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है इस खुलासे में अब कुल 30 टीमों को लगाया गया है. जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बदमाशों का ब्योरा खंगाल रही हैं.


पुलिस की मानें तो वह घटनास्थल के आस-पास पड़ने वाले रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और घरों में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह घटना लोकल गिरोह द्वारा किए जाने के अनुमान से लोकल गिरोह पर भी निगाह रखी जा रही है. साथ ही हाल ही के दिनों में जो बदमाश जेल से छूटे हैं उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details