लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने के लिए ट्रस्ट के नाम की घोषणा की. साथ ही यूपी कैबिनेट ने 5 एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या से 18 किलोमीटर दूर सोहावल तहसील में दिए जाने का फैसला किया है. वहीं अब जमीन पर कराए जाने वाले निर्माण और सोहावल की जमीन पर बोर्ड के सदस्यों की रजामंदी के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड 24 फरवरी को मीटिंग कर फैसला लेगा.
जानकारी देते हुए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सीईओ सैयद शोएब ने कहा कि यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड 24 फरवरी को मीटिंग कर सोहावल की जमीन को लेकर सभी सदस्यों से राय मशवरा करेगा. साथ ही 5 एकड़ जमीन पर होने वाले निर्माण को लेकर भी वक्फ बोर्ड रूपरेखा तैयार कर सकता है.