लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर चीनी और गन्ना विभाग की तरफ से प्रदेशभर की सरकारी बिल्डिंग, गांव, कस्बे, रेलवे स्टेशनों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. प्रमुख सचिव चीनी और गन्ना विभाग संजय भूसरेड्डी ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदेश भर के सभी मंडलों के अंतर्गत सैनिटाइजेशन का काम तेजी से कराया जा रहा है, जिसमें अब तक प्रदेश के 2374 गांवों को सैनिटाइज कराया गया है.
गन्ना और चीनी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी के मुताबिक प्रदेश के 157 कस्बों और नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम चीनी और गन्ना विकास विभाग की तरफ से कराया गया है. इसके साथ ही 1528 सरकारी बिल्डिंग और अन्य सरकारी संस्थानों की इमारतों का सैनिटाइजेशन भी कराया गया है.