उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सरकारी बिल्डिंग और हजारों गांवों में गन्ना विभाग ने कराया सैनिटाइजेशन - रेलवे स्टेशन को कराया सैनिटाइज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर चीनी और गन्ना विभाग कई गांवों और सरकारी बिल्डिंगों को सैनिटाइज करा रहा है. अब तक प्रदेश भर में 2374 गांवों को सैनिटाइज कराया जा चुका है.

sugarcane department sanitizes government buildings
चीनी और गन्ना विभाग करा रहा सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 26, 2020, 1:33 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर चीनी और गन्ना विभाग की तरफ से प्रदेशभर की सरकारी बिल्डिंग, गांव, कस्बे, रेलवे स्टेशनों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. प्रमुख सचिव चीनी और गन्ना विभाग संजय भूसरेड्डी ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदेश भर के सभी मंडलों के अंतर्गत सैनिटाइजेशन का काम तेजी से कराया जा रहा है, जिसमें अब तक प्रदेश के 2374 गांवों को सैनिटाइज कराया गया है.

गन्ना और चीनी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी के मुताबिक प्रदेश के 157 कस्बों और नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम चीनी और गन्ना विकास विभाग की तरफ से कराया गया है. इसके साथ ही 1528 सरकारी बिल्डिंग और अन्य सरकारी संस्थानों की इमारतों का सैनिटाइजेशन भी कराया गया है.

गन्ना विकास विभाग की तरफ से लगातार सैनिटाइजेशन का काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. संजय भूसरेड्डी प्रमुख सचिव आबकारी विभाग के मुताबिक जिन मंडल मुख्यालयों के अंतर्गत यह सैनिटाइजेशन का काम कराया गया है, उनमें सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या, देवीपाटन, गोरखपुर, और देवरिया शामिल है.

संजय भूसरेड्डी ने बताया कि यह काम लगातार जारी है और आने वाले दिनों में प्रदेश के अन्य मंडल क्षेत्रों में भी यह काम जल्दी शुरू कराया जाएगा. तमाम ऐसे भी मंडल हैं, जिनमें पिछले दिनों में सैनिटाइजेशन का काम कराया गया है. गन्ना विकास विभाग की तरफ से लगातार कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सैनिटाइजेशन कराने का काम और सैनिटाइजर बनाने का काम कराया जा रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details