लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में कार्यरत सुधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार को रेल भूमि विकास प्राधिकरण में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर का पदभार ग्रहण किया. सुधीर वरिष्ठ मंडल अभियंता के पद पर कार्यरत थे. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि रेलवे को और बेहतर बनाने के लिए वह नए तरीके के काम किया जाएगा.
सुधीर सिंह बने रेल भूमि विकास प्राधिकरण में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर - सुधीर सिंह बने चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में कार्यरत सुधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार को रेल भूमि विकास प्राधिकरण में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर का पदभार ग्रहण किया. सुधीर वरिष्ठ मंडल अभियंता के पद पर कार्यरत थे.
वरिष्ठ मंडल वाणिज प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि मंडल में अपने कार्यकाल के दौरान सुधीर सिंह की अभूतपूर्व उपलब्धियां रही. साथ की उनके कार्यकाल में कई लंबित कार्यो को पूरा कराया है.
यह लंबित कार्य हुए थे पूरे
इन कार्यों में लखनऊ-सुलतानपिर-जफराबाद रेल खंड का दोहरीकरण, उतरेटिया-रायबरेली-प्रतापगढ़ के रेल दोहरीकरण की प्रगति, जंघई-जफराबाद रेलखंड में आरसीसी ब्रिजों की स्थापना का कार्य, मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर मशीनों द्वारा ट्रैकों का रख रखाव एवं संरक्षण, ट्रैकमैनों के लिए यूनिफार्म व्यवस्था, वाराणसी स्टेशन एवं मंडल कार्यालय के फसाड का कार्य, मंडल में विभिन्न लिमिटेड हाईट सब वे व रोड ओवर ब्रिजों के निर्माण में उनका सुधीर सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा. मंडल में सुधीर सिंह से स्थान पर कमलेश कुमार वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) का पदभार ग्रहण करेंगे.