लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी से रिश्ता तोड़ एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बने सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि 'वो 7 नवंबर को खुद के मंत्री बनने की फाइनल तारीख का खुलासा कर देंगे. उन्होंने कहा है कि वो कल दिल्ली जा रहे हैं और वहां पर मंत्री बनने पर मोहर लग जायेगी. इससे पहले राजभर ने नवरात्रि में मंत्रिमंडल विस्तार न होने पर कहा था कि विजयदशमी तक वो मंत्रिमंडल में शामिल हो जायेंगे.
बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने अब तक योगी मंत्रिमंडल का विस्तार न होने और उन्हें मंत्री न बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि, 'वो 7 नवंबर को खुद के मंत्री बनने की फाइनल डेट का खुलासा कर देंगे. उन्होंने दावा किया कि न सिर्फ वो बल्कि सपा से बीजेपी वापस आए दारा सिंह चौहान को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इसके लिए वो कल दिल्ली जाकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने वाले हैं.