लखनऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद गांवों में ग्राम पंचायत समितियों का गठन नहीं हो पाया, जिससे उन गांवों में पुनः चुनाव करवाकर समितियों को गठित कर गांवों के विकास को आगे बढ़ने के उद्देश्यों के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव परिणाम घोषित किए गए.
यह भी पढ़ें:बारिश और तेज हवा से सब्जी की फसलें प्रभावित, जानिए कैसे करें बचाव
शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन हुई मतगणना
त्रिस्तरीय उप पंचायत चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत सोमवार को सुबह मतगणना की शुरूआत हुई. ग्राम पंचायत खड़ौहा में वार्ड नंबर 12 से राजू, वार्ड नंबर 14 से रंजीत, गौंदा मोअज्जम नगर में वार्ड नंबर 2 से राजरानी, वार्ड नंबर 4 से मायावती, कैथूलिया वार्ड नंबर 8 से बृजेश और जौरिया से वार्ड नंबर 1 से रामकुमार, वार्ड नंबर 2 से प्रतीक, वार्ड नंबर 3 से श्रीमती कांती, वार्ड नंबर 4 से गोमती और वार्ड 5 से मुन्ना विजयी घोषित हुए.