उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सचिवालय में प्रवेश के लिए घूस लेते पकड़ा गया दारोगा, हुआ निलंबित - लखनऊ में दारोगा निलंबित

राजधानी में घूस लेते दारोगा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा 100 रुपये की मांग कर रहा है. मामले की जांच करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया गया है.

दारोगा निलंबित.

By

Published : Jul 22, 2019, 10:29 PM IST

लखनऊ: बापू भवन में प्रवेश के लिए घूस लेते सचिवालय सुरक्षा के दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. सचिवालय प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए मुख्य सुरक्षा अधिकारी को तलब किया है और संबंधित दारोगा को निलंबित कर दिया है.

वायरल वीडियो.

वीडियो में बापू भवन गेट नंबर दो के अंदर परिसर में सचिवालय सुरक्षा के दारोगा संजय प्रताप सिंह बापू भवन में अनाधिकृत प्रवेश के लिए रूपये की वसूली करते दिख रहा है. दारोगा 50 रुपये मिलने पर 100 रुपये की मांग करते दिख रहा है. दारोगा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह वीडियो जब सचिवालय प्रशासन के पास पहुंचा तो अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हरकत में आ गया. अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दारोगा हैसंजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है. वहीं मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप वर्मा को तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details