लखनऊ: आशियाना थाना में तैनात दारोगा खान एक मामले की विवेचना कर रहे थे. इसमें एक बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज था. विवेचक दारोगा उस बिल्डर को कई बार जांच में सहयोग करने के लिए बुलाया गया, लेकिन एक बार भी वह थाने नहीं पहुंचा. उस बिल्डर द्वारा अपने किसी न किसी आदमी को भेजकर इस मामले को खत्म करवाने के लिए विवेचक पर दबाव बना रहा था. इसके कारण विवेचना कर रहे दारोगा खान ने झिल्लाकर फोन पर उस बिल्डर को फटकार लगा दी. साथ ही उस ऑडियो में दारोगा यह कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि वह उनको इस विवेचना में सबक सिखा देंगे और उनका घर भी गिरा देंगे.
बिल्डर को धमकाने का ऑडियो वायरल होने पर दारोगा लाइन हाजिर
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना के एक सब इंस्पेक्टर का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें दारोगा एक बिल्डर को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं. ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी ने संज्ञान लिया और दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया.
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के प्रवक्ता नितिन की तरफ से बताया गया कि बिल्डर के खिलाफ कई थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. इस मामले की विवेचना दारोगा खान द्वारा की जा रही थी. विवेचना में पूछताछ के लिए कई बार उस बिल्डर को थाने बुलाया गया. बिल्डर थाने नहीं पहुंचा था, लेकिन उस आरोपी बिल्डर द्वारा मुकदमा खत्म कराने के लिए अपने किसी ना किसी व्यक्ति को आए दिन दारोगा के पास भेजकर उनको परेशान करने का काम कर रहा था.
इसे भी पढ़ें-मस्जिद के इंतजामिया कमेटी के सदस्य बोले-अजान की आवाज होगी धीमी