उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर हूटर बजाते हुए कार से फर्राटा भर रहे स्टंटबाज, वायरल वीडियो के सहारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस - stunt car riders

सोशल मीडिया पर राजधानी लखनऊ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कार सवार कुछ युवक विंडो और रूफ विंडो पर बैठे दिखते दे रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करने वाले शख्स का दावा था कि कार में हूटर बज रहा था. इसकी नंबर प्लेट पर पुलिस भी लिखा हुआ था. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार को ट्रेस करने में जुटी हुई है.

म

By

Published : Dec 7, 2022, 1:45 PM IST

लखनऊ : पुलिस स्टंटबाजों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. सोशल मीडिया पर राजधानी लखनऊ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कार सवार कुछ युवक विंडो और रूफ विंडो पर बैठे दिखते दे रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करने वाले शख्स का दावा था कि कार में हूटर बज रहा था. इसकी नंबर प्लेट पर पुलिस भी लिखा हुआ था. इससे एक बात तो साफ जाहिर है कि पुलिस स्टंटबाजों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार को ट्रेस करने में जुटी हुई है.


वायरल वीडियो (viral video) मंगलवार रात देर रात राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से कठौता (Kathota from Indira Gandhi Foundation) की ओर जाने वाली सड़क का बताया जा रहा है. यह सड़क शहीद पथ के नीचे से होकर गुजरती है. वायरल वीडियो में कार में तीन से चार युवक सवार नजर आ रहे हैं. युवक कार की खिड़कियों पर लटके दिखाई दे रहे हैं. ये कार सवार युवक सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

इन स्टंटबाज कार सवारों (stunt car riders) से बचने के लिए लोग खुद ही रास्ते से अलग हट रहे हैं. टि्वटर पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सभी युवकों की कार में हूटर (hooter) लगा था. कार की नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा हुआ था. गोमतीनगर इंस्पेक्टर के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि तस्वीरें इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से लेकर कठौता की ओर जाने वाली सड़क की हैं. ऐसे में वहां के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : ओलंपिक के बॉक्सिंग रिंग में उतरने को आतुर हैं मलिहाबाद की बेटियां, सपनों की राह में यह है बाधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details