उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

18 विधाओं में आयोजित होगा राष्ट्रीय युवा महोत्सव, पीएम कर सकते हैं शिरकत

प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस बार 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव की मेजबानी करने जा रहा है. इस महोत्सव को लेकर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तैयारी
राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तैयारी

By

Published : Jan 3, 2020, 3:38 PM IST

लखनऊः राजधानी में पहली बार आयोजित होने वाले 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. 12 से 16 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के साथ सभी आलाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा ले लिया है. सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं.

देखे रिपोर्ट.

पीएम मोदी के आने की संभावना

कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में इस बार पीएम मोदी के आने की संभावना है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम मोदी कर सकते हैं. महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम अटल बिहारी स्टेडियम इकाना स्टेडियम और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होंगे.

18 विधाओं में होंगे कार्यक्रम
इस युवा महोत्सव में 8 हजार प्रतिभागी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रदेश से करीब 100 प्रतिभागियों के आने की संभावना है. मुकेश मेश्राम ने बताया कि इस कार्यक्रम में एक निर्णायक मंडल भी शामिल होगा. इसके साथ मीडिया, ज्यूरी के साथ-साथ तमाम अतिथि लोग भी शामिल होंगे. 5 दिनों तक चलने वाले इस वृहद महोत्सव में 18 विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details