लखनऊः इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. ऐसे में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों ने पेंटिंग बनाकर रोड सेफ्टी का संदेश दिया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सड़क हादसे से बचने के लिए एक से बढ़कर एक संदेश दिए. इन संदेशों से वाहन चालकों को जागरूक किया.
एआरटीओ प्रवर्तन सिद्धार्थ यादव ने बताया कि डीआईओएस के जरिए लखनऊ के छह दर्जन स्कूलों के करीब एक हजार छात्र-छात्राओं ने इस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया. एआरटीओ प्रवर्तन सिद्धार्थ यादव बताते हैं कि सुरक्षित सफर के लिए बच्चों ने रंगोली, कविता व पेटिंग बनाकर शहर से लेकर गांव-गांव तक लोगों को सुरक्षित सफर का संदेश दिया. यात्रीकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय के मुताबिक रोड सेफ्टी का कार्यक्रम 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' थीम पर मनाते हुए शहर से लेकर गांव तक लोगों को सड़क हादसों से बचने के उपाय बताकर जागरूक किया जा रहा है.