लखनऊ : सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) धीरे-धीरे बस सेवाओं का विस्तार कर रहा है, लेकिन जिस तरह से शहर का विस्तार हो रहा है उसकी तुलना में अभी बसें विभिन्न क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. तमाम ऐसे इलाके शहर के आउटर में बसे हैं जहां पर सिटी बस अब तक नहीं पहुंची है, यहां के लोग सिटी बसों के संचालन की मांग कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने जाने में साधनों के अभाव में दिक्कत हो रही है. लिहाजा, अब परिवहन मंत्री से छात्र-छात्राओं ने बस संचालन की गुहार लगाई है.
छात्र-छात्राओं ने परिवहन मंत्री से सिटी बस चलाने की लगाई गुहार
शहर से बाहर संडीला व बाराबंकी तक सिटी बस (Lucknow City Transport Services Limited) का संचालन होता है. अब शहर के आउटर पर बसे इलाकों के लोगों को भी बस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है.
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) की बसें अयोध्या रूट पर बीबीडी और इंजीनियरिंग कॉलेज तक संचालित हो रही हैं. इन बसों का दायरा बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि तीन किलोमीटर बस का विस्तार करने से 35 से 40 गांव के लोगों को फायदा मिलेगा. बता दें कि लोग पिछले काफी समय से बसों के संचालन की मांग कर रहे हैं, हालांकि उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है. अब सिटी बस प्रबंधन लगातार दूरस्थ इलाकों को सिटी बसों से जोड़ने के लिए नई बसें संचालित कर रहा है तो इस क्षेत्र के लोगों की उम्मीद जागी है कि अब उनके इलाके में भी सिटी बस पहुंचेगी. सिटी बस का संचालन होने से ग्रामीण तो लाभान्वित होंगे ही छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए शहर आने में साधनों के अभाव में भटकना नहीं पड़ेगा.
बता दें कि लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) अब शहर के अंदर ही नहीं शहर की सीमा के बाहर तक सिटी बसों का संचालन कर लोगों को यात्रा की सुविधा मुहैया करा रहा है. ऐसे में परिवहन मंत्री से छात्र-छात्राओं ने जो बस की मांग की है यह मांग भी सिटी बस प्रबंधन पूरी करने की तैयारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी भाजपा की पहली बड़ी बैठक का आगाज, बन रही बड़ी रणनीति