लखनऊ : लविवि में कैंटीन में बीएससी सेकंड ईयर के छात्र पर करीब दो दर्जन छात्रों ने हमला (Student attacked in Lucknow University) कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल छात्र को पहले विवेकानंद पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां सिर पर गंभीर चोट होने के कारण उसे ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्र की हालत स्थिर बनी हुई है. इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से व घायल छात्र के परिवार वालों की तरफ से अलग-अलग मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के बगल में स्थित कैंटीन पर बीएससी सेकंड ईयर का छात्र शुभम सोनी मौजूद था. आरोप है कि उसी समय बीएससी फर्स्ट ईयर का एक छात्र अपने कुछ बाहरी दोस्तों को लेकर कैंपस पहुंचा और शुभम को जमकर पीटने लगा. आरोप है कि इस दौरान छात्रों ने शिवम के सिर पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शुभम को गंभीर हालत में छोड़कर आरोपी छात्र वहां से भाग निकले. मौके पर मौजूद दूसरे छात्रों ने इसके घटना की सूचना प्रॉक्टोरियल टीम को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल टीम ने गंभीर रूप से घायल छात्र को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया. लविवि प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, उसके सिर पर करीब एक दर्जन टांके लगे हैं. छात्र की हालत बिगड़ने पर उसे ट्राॅमा सेंटर भेज दिया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी का कहना है कि छात्र की हालत स्थिर है.
घायल छात्र शिवम सोनी लविवि के हबीबुल्लाह हॉस्टल में रहता है. बीते दिनों बीएससी फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने अपने कुछ साथियों को हॉस्टल के कमरे में रोका था. एक-दो दिन बाद बाहरी छात्र वापस चले गए, इसके कुछ दिनों के बाद फिर से बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र ने बाहरी लड़कों को लाकर हॉस्टल के कमरे में रखा. जिसका शिवम ने विरोध करते हुए कहा कि हॉस्टल में बाहरी लड़कों को लाना मना है. इस बात को लेकर आरोपी छात्र उससे नाराज हो गया.