उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जुमे से पहले प्रदेश की सुरक्षा व्यस्था दुरुस्त

उत्तर प्रेदश के मिर्जापुर, हरदोई और कानपुर देहात में शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गई है. वहीं प्रशासन के आला अधिकारी मुस्लिम समाज के लोगों को CAA और NRC के बारे में बता कर उन्हें जागरुक रहे हैं.

etv bharat
जुमे से पहले प्रदेश की सुरक्षा व्यस्था दुरुस्त.

By

Published : Dec 27, 2019, 6:43 AM IST

लखनऊ: शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले ही CAA और NRC को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. मुस्लिम समाज में CAA और NRC को लेकर फैले भ्रांतियों को दूर करने के लिए शाम को सड़कों पर उतरे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मार्च किया. साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों से मिल कर नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जागरुक किया.

जुमे से पहले प्रदेश की सुरक्षा व्यस्था दुरुस्त.

मिर्जापुर में लोगों को किया जागरूक

जिले में जुमे की नमाज से पहले पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों को NRC और CAA के बारे में छपे पर्चे बांटकर उन्हें जागरूक किया. पुलिस और प्रसाशन ने इसके लिए हिंदी और उर्दू में पर्चे छपवाए हैं, जिन्हें डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव और एसपी धर्मवीर सिंह ने अपने हाथों से बांटा.

पुलिस ने बांटे पर्चे.

इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर: अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा


हरदोई में बालिकाओं को किया जागरूक

जिले के आर्य कन्या इंटर कॉलेज के स्थापना दिवस के शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बालिकाओं को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी.

कानपुर देहात में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल

देश के कई शहरों में सीएए के विरोध में प्रदर्शन, पत्थर बाजी और आगजनी देखने को मिली. वहीं कानपुर में गंगा-जमुनी तहजीब की तस्वीरें भी निकलकर सामने आईं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने 250 आला हजरात को समानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details