लखनऊ: राजधानी में चुनावी लहर को दिखलाने और लोगों को नेताओं की बातों से रूबरू करवाने के लिए एम एक्स प्लेयर ने शहर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस नुक्कड़ नाटक में थिएटर कलाकारों के एक छोटे से ग्रुप ने शहर के कई जगहों और चौराहों पर लोगों को चुनावी लहर के बारे में बताया.
नुक्कड़ नाटक से लखनऊ में दिखाया गया चुनावी रंग - Street show
लखनऊ में कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ नाटक में लोगों को चुनावी लहर के बारे में बताया गया.
नुक्कड़ नाटक
नुक्कड़ नाटक से जुड़े थिएटर कलाकारों ने बताया
- यह नुक्कड़ नाटक देशभर के विभिन्न राज्यों में जाकर थिएटर आर्टिस्ट द्वारा किया जा रहा है.
- इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को हम यह बताना चाह रहे हैं कि चुनाव के दौरान जो नेता वादे करते हैं क्या वह वास्तव में इन्हें निभाते हैं.
- नुक्कड़ नाटक के जरिए यह भी बताया कि इस चुनाव में चुनावी जुमलेबाजी लोग कॉमेडियंस की भाषा में ऑनलाइन भी सुन सकते हैं.
- नुक्कड़ नाटक के साथ शहर में एक रैली भी निकाली गई. इसमें लोगों को ऑनलाइन चुनावी रंग देखने और उसे हंसते हुए एंजॉय करने का एक संदेश भी दिया गया.