लखनऊ :यूपी एसटीएफ ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और अन्य लोगों के साथ क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की साइबर ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मोहम्मद मुज्जमिल शामली का रहना वाला है. उसके पास से दो स्मार्ट फोन भी बरामद किए गए हैं.
एसटीएफ को साइबर फ्रॉड के जरिये फर्जी खातों में पैसे डलवाने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यों के सम्बन्ध में सूचनाएं मिल रही थीं. पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ भी रिवार्ड पॉइंट रिडीम करने का झांसा देकर लाखों रुपये की साइबर ठगी हुई थी. इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी.
अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अतुल चतुर्वेदी, सुशील सिंह, आरक्षी राजीव कुमार, साइबर एक्सपर्ट अमन शर्मा चालक कुमदेश की एक टीम साइबर गिरोह की टोह लेने में जुटी थी. इसी दौरान टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट रिडीम कराने जैसी स्कीमों का प्रलोभन देकर फर्जी खातों में इंटरनेट के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कराने वाले गिरोह का एक सदस्य लखनऊ में हुसड़िया चौराहे के पास मौजूद है.