उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरदार परविंदर सिंह ने की हिंसा करने वालों की निंदा, जानें क्यों... - 26 जनवरी हिंसा

यूपी राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की निंदा की है. परविंदर सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर परेड के नाम पर उत्पात मचाया गया. इससे नहीं लगता है कि यह किसान होंगे.

सरदार परविंदर सिंह.
सरदार परविंदर सिंह.

By

Published : Jan 26, 2021, 7:33 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह किसान आंदोलन के दौरान हिंसा करने वालों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन के नाम पर 26 जनवरी के दिन देश की राजधानी में किए गए उत्पात की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के वेश में असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया है. इससे देश की एकता, अखंडता और आपसी सद्भाव पर प्रहार करने की कोशिश की गई है. यह अति निंदनीय है और समाज में इस प्रकार की कार्रवाई का कोई स्थान नहीं है.

सरदार परविंदर सिंह.

किसान परेड के दौरान जमकर बवाल

गौरतलब है कि ट्रैक्टर परेड के दिल्ली में प्रवेश के दौरान लोगों की पुलिस से झड़प हो गई थी. ट्रैक्टर चालक बैरियर तोड़कर दिल्ली की ओर कूच करने लगे थे. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई और गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमकर बवाल हुआ. हालात बिगड़ते देख दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बदं कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details