उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयुष किशोर के खिलाफ दर्ज मामले में सीधे गिरफ्तार नहीं करेगी पुलिस: राज्य सरकार - लखनऊ न्यूज

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष सांसद कौशल किशोर के पुत्र आयुष किशोर की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई की गई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि आयुष के खिलाफ दर्ज एफआईआर में लगी धाराओं के तहत सजा सात साल तक की है. लिहाजा उसकी सीधे गिरफ्तारी नहीं की जाएगी.

आयुष किशोर.
आयुष किशोर.

By

Published : Mar 12, 2021, 5:15 PM IST

लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष सांसद कौशल किशोर के पुत्र आयुष किशोर की ओर से दाखिल याचिका पर राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि आयुष के खिलाफ दर्ज एफआईआर में लगी धाराओं के तहत सजा सात साल तक की है. लिहाजा उसकी सीधे गिरफ्तारी नहीं की जाएगी. बल्कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए के प्रावधानों का पालन किया जाएगा. राज्य सरकार के इस जवाब के बाद न्यायालय ने याचिका को निस्तारित कर दिया है.

न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति आलोक माथुर की खंडपीठ ने यह आदेश आयुष किशोर की याचिका पर दिया. याची ने मड़ियांव थाने में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती दी थी. याची की ओर से अंतरिम राहत के तौर पर गिरफ्तारी पर रोक लगाने की भी मांग की गई थी. उल्लेखनीय है कि आयुष किशोर के खिलाफ मड़ियांव थाने में आईपीसी की धारा 120बी, 420 और 505(1)(बी) के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज की हुई है.

इसे भी पढ़ें-आयुष के ऑर्डर पर साले ने चला दी गोली, 5 घंटे में पर्दाफाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details