उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देखिए गंगा-जमुनी तहजीब की खासियत, जहां हिंदू-मुस्लिम साथ करते हैं इफ्तार

राजधानी लखनऊ में रमजान के पाक माह में हिंदू भाइयों ने रोजेदारों के लिए अफ्तार पार्टी रखी. पार्टी का मुख्य उद्देश्य भाईचारे को बढ़ावा देना और गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखना है.

इफ्तार करते रोजेदार

By

Published : May 27, 2019, 7:16 PM IST

लखनऊ : बरकत और इबादत का महीना रमजान जारी है, जिसमें रोजेदार भूख प्यास को भुलाकर बारगाह-ए-इलाही की इबादत में मशगूल रहते हैं. लखनऊ में हर साल की तरह इस साल भी राजाजीपुरम में गुड्डे नवाब की ओर से एक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर बड़े मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली भी शामिल रहे. इस दौरान रोजेदारों के साथ गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए कई गैर-मुस्लिम लोग भी अफ्तार में शामिल हुए और एक साथ एक दस्तरखान पर सभी ने अफ्तारी की.

भाईचारे की मिशाल पेश करती तस्वीर,हिंदू-मुस्लिम साथ करते हैं इफ्तार
  • रमजान के पाक माह में राजधानी लखनऊ में हर वर्ष की तरह हिंदू समुदाय की तरफ से मुस्लिम भाइयों के लिए इफ्तार रखा जाता है.
  • इस तरह के आयोजन से जनता में भाईचारे ओर परस्परता का संदेश जाता है और इस तरह की खूबसुरती गंगा-जमुनी तहजीब को चार चांद लगाती है.
  • मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदूओं ने भी एकसाथ रोजा खोला, जिसमें मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली भी शामिल रहे.

इस अफ्तार पार्टी में रोजेदारों के साथ बड़ी तादात में गैर-मुस्लिम लोग भी शामिल होते आए हैं, जो हम सबके लिए फक्र की बात है. इस रोजा इफ्तार के जरिए से शहर की गंगा जमुनी तहजीब की बेहतरीन मिशाल कायम होती है. तो वहीं इस अफ्तार पार्टी का आयोजन करने वाले गुड्डे नवाब ने बताया कि इस अफ्तार पार्टी का मकसद रोजेदारों को रोजा खुलवाकर सवाब हासिल करने के साथ मुल्क में अमन-चैन और एकता का पैगाम देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details