उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाएंगी रेलवे की ये स्पेशल ट्रेनें - लखनऊ ताजा समाचार

राजधानी लखनऊ से यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है. कोरोना को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में कई फेरे भी बढ़ा दिए हैं.

ट्रेनें
ट्रेनें

By

Published : Apr 21, 2021, 10:11 PM IST

लखनऊ: कोरोना के डर से लोगों में अपने घर लौटने की जद्दोजहद जारी है. बमुश्किल उन्हें ट्रेन में सीट मिल पा रही है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. रेलवे प्रशासन की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं.

लखनऊ के रास्ते गुजरेगी ये स्पेशल ट्रेन
09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का 24 अप्रैल को समस्तीपुर से संचालन किया जाएगा. इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. ये ट्रेन समस्तीपुर से सुबह 6:20 बजे चलकर मुजफ्फरपुर से 7:20 बजे, हाजीपुर से 08:20 बजे, छपरा से 10:25 बजे, सीवान से 11:20 बजे, देवरिया सदर से 12:45 बजे, गोरखपुर से दोपहर 2:40 बजे, बस्ती से 3:49 बजे, गोण्डा से 5:10 बजे, बाराबंकी से शाम 6:47 बजे, ऐशबाग से रात 09:02, कानपुर सेन्ट्रल से 10:35 बजे रवाना होगी.

दूसरे दिन कन्नौज से 1:02, फर्रूखाबाद से 2:15 बजे, कासगंज से 3:50 बजे, हाथरस सिटी से 4:42 बजे, मथुरा जं. से 5:35 बजे, अछनेरा से 7 बजे, भरतपुर से 7:35 बजे, सवाई माधोपुर से 10:07 बजे, कोटा से 11:25 बजे, रतलाम से दोपहर 3:10 बजे, गोधरा से 6:12 बजे, छायापुरी से 7:20 बजे और अहमदाबाद से रात 11:05 बजे छूटकर तीसरे दिन राजकोट 03:05 पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 6 और एसएलआरडी के दो कोच सहित 23 कोच लगेंगे.

इन ट्रेनों का अब और ज्यादा दिन होगा संचालन
इसके अलावा 09073/09074 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया गया है. 09073 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 22 अप्रैल को बान्द्रा टर्मिनस से और 09074 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गाड़ी 24 अप्रैल को गोरखपुर से अपने पूर्व निर्धारित मार्ग ठहराव एवं समय पर चलाई जाएगी. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. 01101/01102 दादर-मंडुवाडीह-दादर सुपरफास्ट 21 अप्रैल से 1 मई तक सप्ताह में दो दिन के बजाय 4 दिन चलाई जाएगी. 01101 दादर-मंडुवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से एक मई तक दादर से प्रत्येक रविवार, बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को और 01102 मंडुवाडीह-दादर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी मंडुवाडीह से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को चलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details