लखनऊःयोगी सरकार द्वारा बुलाया गया विशेष सत्र दो अक्टूबर की सुबह 11 बजे शुरू हुआ और तीन अक्टूबर की रात 11:42 बजे अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समापन भाषण के दौरान कहा कि सदन में अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर हिस्सा लेने वाले विपक्षी दलों के सदस्यों शिवपाल यादव, आदिति सिंह, अनिल सिंह, राकेश सिंह, असलम राइनी समेत विपक्ष के जिन सदस्यों ने सदन में हिस्सा लिया उनके प्रति धन्यवाद एवं कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं.
विपक्ष सकारात्मक नहीं है
सीएम योगी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक के दौरान हमने 48 घंटे सदन चलाने की बात की तो विपक्ष ने इतने लंबे समय तक बैठने में असमर्थता जताई थी. उन्होंने कहा मैं मानता हूं कि विपक्ष 48 घंटे क्या एक मिनट भी सकारात्मक चर्चा के लिए सदन में नहीं बैठ सकता है.
विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि देश के अंदर एक परिवार ऐसा भी है, जिसके अलावा दूसरे की तारीफ नहीं कर सकता. भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, जमीन पर कब्जा ही कांग्रेस का गांधी दर्शन हो गया था.
वहीं बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि 2022 में भी भाजपा जीतने जा रही है. उन्होंने सही कहा है कि वह भविष्य देख रही हैं. उन्हें जनता का मूड समझ में आ गया है. 2014, 2017 और अब 2019 के जनता के फैसले को देख कर कोई भी यही कहेगा.
पढ़ें-लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी के खिलाफ किसान यूनियन ने दिया धरना