लखनऊ: राजधानी में कृषि कानून के विरोध में भारत बंद के चलते अब कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. देवा रोड पर भारतीय किसान यूनियन के 30 से ज्यादा किसान धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठने के चलते हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह से बाधित हो गया. दूसरी तरफ लखनऊ की सबसे बड़ी सब्जी मंडी दुबग्गा पर भी भारत बंद का असर साफ तौर पर दिखाई दिया और मंडी पूरी तरह से बंद रही. चिनहट के मल्हौर के पास समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा ट्रेन रोके जाने की भी सूचना मिली है. राजधानी में जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन के चलते पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और अधिक चौकन्ने हो गए हैं.
लखनऊ में किसानों ने जाम किया हाईवे तो सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन - लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
राजधानी लखनऊ में भारत बंद के समर्थन में अब कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. देवा रोड पर भारतीय किसान यूनियन के 30 से ज्यादा किसान धरने पर बैठ गए तो वहीं सपा के कार्यकर्ताओं ने चिनहट के मल्हौर के पास ट्रेन रोक दी है.
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी का किसानों के भारत बंद को खुला समर्थन है. मंगलवार सुबह से सपा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में सक्रिय होकर खुलकर प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ में भी सपा के पांच एमएलसी विधानसभा के अंदर मौन होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं सफेदाबाद रेलवे क्रॉसिंग और चिनहट के मल्हौर में सपा कार्यकर्ताओ द्वारा मल्हौर स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई. बता दें कि सपा के MLC राजेश यादव उर्फ राजू ने अपने समर्थकों के साथ ट्रेन रोकी है.