लखनऊ:राजधानी के कई हिस्सों मेंसोमवार को समाजवादी पार्टी ने किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट की तरफ कूच कर रहे थे, तभी पुलिस ने उनको रोककर राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित इको गार्डन धरना स्थल ले गए. देर शाम लगभग दस बजे महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस की बस में बैठाकर समाजवादी पार्टी कार्यालय छोड़ा गया. वहीं पुरुष कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को रात साढ़े ग्यारह बजे तक इको गार्डन धरना स्थल पर हिरासत में लेकर रखा गया है. इन सभी को जेल भेजे जाने की तैयारी चल रही है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर राजधानी लखनऊ में जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित,पूर्व राज्य मंत्री राम सिंह राणा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में रैली निकाली थी. पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकते हुए उन्हें इको गार्डन धरना स्थल पर ले जाकर बंद कर दिया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते रहे. धीरे धीरे शाम होने तक कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि उन्हें छोड़ दिया जाएगा, लेकिन उन्हें पता चला कि उन्हें जेल भेजा जाएगा.