लखनऊ:समाजवादी पार्टी के विधायक एक बार फिर विधानभवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए. ईटीवी भारत से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और गुंडाराज कायम है. साथ ही महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं, बेटियां सुरक्षित नहीं है. छात्र आंदोलन को यह सरकार कुचल रही है. छात्रों के अधिकारों का हनन कर रही है. इसलिए यह धरना दिया जा रहा है.
सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो भी कहा वह सब झूठ है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने जनता को बरगलाने का काम किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में जनता त्राहिमाम कर रही है. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक इस सरकार के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक जनता की आवाज उठा रहे हैं.