उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामगोविंद चौधरी बोले, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जनता को बरगला रहे हैं सीएम योगी - lucknow today news

सपा विधायक विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए. ईटीवी भारत ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और गुंडाराज कायम है. वहीं प्रदेश में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं.

etv bharat
रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : Dec 19, 2019, 12:20 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के विधायक एक बार फिर विधानभवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए. ईटीवी भारत से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और गुंडाराज कायम है. साथ ही महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं, बेटियां सुरक्षित नहीं है. छात्र आंदोलन को यह सरकार कुचल रही है. छात्रों के अधिकारों का हनन कर रही है. इसलिए यह धरना दिया जा रहा है.

रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर साधा निशाना.


सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो भी कहा वह सब झूठ है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने जनता को बरगलाने का काम किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में जनता त्राहिमाम कर रही है. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक इस सरकार के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक जनता की आवाज उठा रहे हैं.


इस आंदोलन में अखिलेश यादव के शामिल होने के सवाल पर रामगोविंद चौधरी ने कहा कि वह पार्टी के अध्यक्ष हैं और अगर विधानसभा में या विधान परिषद में सदस्य होते तो यहां हमारे साथ वह जरूर होते, लेकिन उनके नेतृत्व में ही आंदोलन किया जा रहा है.

पढ़ें:विधानभवन में धरने पर बैठे सपा विधायक, सरकार विरोधी की नारेबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details