उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र गोलीकांड पर पर सरकार को सदन में घेरेगी समाजवादी पार्टी: नरेश उत्तम - naresh uttam on sonbhadra murder case

18 जुलाई से शुरु हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के पूर्व सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेत्रत्व में पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. जिसमें सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर दोनों सदनों में घेरने का फैसला हुआ.

कानून व्यवस्था को लेकर दोनों सदनों में घेरने का फैसला

By

Published : Jul 18, 2019, 2:26 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में बुधवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था का मुद्दा सबसे ज्यादा छाया रहा. पार्टी ने तय किया है कि कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर भाजपा सरकार को सदन में घेरा जाएगा. सोनभद्र कांड को लेकर पार्टी के विधायकों में तीखा आक्रोश दिखा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा ऐसे नरसंहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी पार्टी दोनो सदनों में सरकार का जमकर विरोध करेगी.

कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

  • भारतीय जनता पार्टी के सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह फेल है.
  • सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है, बहन-बेटियों के साथ आय दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं.
  • प्रदेश में दबंग सरेआम जनता को गोली मार रहे हैं.
  • सोनभद्र का नरसंहार भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा नरसंहार है.
  • विपक्ष की भूमिका में समाजवादी पार्टी दोनों ही सदन में सरकार की नाकामी को मुद्दा बनाएगी.
  • हमारी पार्टी सदन में सरकार का कानून व्यवस्था को लेकर जमकर विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details