राज्यसभा के लिए सपा प्रत्याशी रामगोपाल यादव ने किया नामांकन - Rajya Sabha seat nomination
यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को राज्यसभा के लिए सपा प्रत्याशी रामगोपाल यादव ने नामांकन किया. नामांकन के दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व अन्य सपा नेता मौजूद रहे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की रिक्त 10 राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू हो गया है. इस क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने बुधवार को राज्यसभा सीट के लिए नामांकन कराया. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, समेत नेता विपक्षी दल रामगोविंद सहित अन्य सपा नेता मौजूद रहे. वहीं 9 नवंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव में प्रो. रामगोपाल यादव की सीट तय मानी जा रही है.
दरअसल, प्रो. रामगोपाल यादव वर्तमान में भी राज्यसभा सदस्य हैं, लेकिन उनका कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है. प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव होना है. 20 से 27 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी.
10 सदस्यों का 25 नवंबर को समाप्त कार्यकाल
उत्तर प्रदेश की राज्यसभा के 10 सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है. वर्तमान में निर्वाचित समाजवादी पार्टी के चार सदस्यों रामगोपाल यादव, चंद्र पाल सिंह यादव, रवि प्रकाश वर्मा और जावेद अली खान, कांग्रेस के एक सदस्य पीएल पूनिया, बहुजन समाज पार्टी के दो सदस्य वीर सिंह और राजाराम तथा भाजपा के तीन सदस्य हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह और नीरज शेखर का कार्यकाल 25 नवंबर को पूरा हो रहा है.
बीजेपी की आठ सीटों पर जीत तय
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक बीजेपी की 10 में से 8 सीटों पर जीत तय मानी जा रही है. इसके अलावा एक सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत तय है, जबकि अन्य एक सीट के लिए जोर अजमाइस चल रही है.