लखनऊ : सआदतगंज थाना (Saadatganj Police Station) अंतर्गत इलाके में दामाद ने अपने सुसर पर धारदार हथियार (बांका) से हमला कर दिया. लहूलुहान हालत में साथी की मदद से पीड़ित ससुर को थाने लेकर पहुंचाया गया, जहां पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक थाना सहादतगंज के अम्बरगंज में कृष्ण कुमारी काॅलोनी के रहने वाले राकेश सोनी ने दी गई तहरीर में बताया कि उनकी छोटी बेटी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इस पर वह बड़ी बेटी को बुलाने दामाद अरविंद गुप्ता के घर गए थे. बातचीत के दौरान दामाद अरविंद नाराज हो गया और उनसे कहासुनी के बाद बेल्ट व पास में रखी लाठी से पिटाई कर दी. इसी दौरान घर की मकान मालकिन भी बाहर निकल आई और उसने अरविंद को बांका देकर मारने को कहा. इसके बाद अरविंद ने बांके से मेरे सिर पर हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गए फिर उनके एक साथी ने उनको थाने तक पहुंचाया. जिसके तुरन्त बाद पीड़ित को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा और तहरीर के आधार पर आरोपी दामाद अरविंद गुप्ता, बेटी आरती गुप्ता और मकान मालकिन के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया.