उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UPPCS Interview की तैयारी कराएगा समाज कल्याण विभाग, कोचिंग में सफल हुए 30 अभ्यर्थी

By

Published : Feb 16, 2023, 8:04 AM IST

समाज कल्याण विभाग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा (UPPCS Interview) के लिए कई जिलों में निशुल्क कोचिंग केंद्र चल रहे हैं. विभाग ने मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तैयारी के लिए पैनल गठित कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : समाज कल्याण विभाग की ओर से यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इस कोचिंग का लाभ उठाकर मेंस परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब समाज कल्याण विभाग इंटरव्यू की तैयारी कराएगा, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. छात्र इंटरव्यू में सफल हो सकें इसके लिए आईएएस अधिकारियों का एक पैनल तैयार किया गया है जो इन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार करेगा.


उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ मुख्य परीक्षा 2022 में समाज कल्याण विभाग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए संचालित निःशुल्क कोचिंग केंद्रों में से लखनऊ में संचालित छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज से 10 एवं राजकीय आईएएस पीसीएस कोचिंग केंद्र, हापुड़ से 12 अभ्यर्थियों सहित कुल 30 अभ्यर्थियों द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीपीसीएस 2022 में साक्षात्कार दिया जाएगा. विभाग द्वारा मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का पैनल गठित कर लिया गया है, जिनके द्वारा साक्षात्कार के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं जिज्ञासाओं का समाधान करने के साथ ही मॉक इंटरव्यू कर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए तैयार किया जाएगा. भागीदारी भवन, गोमती नगर में संचालित प्रशिक्षण केंद्र में साक्षात्कार के लिए प्रशिक्षण का आयोजन 17 फरवरी से प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें मुख्य परीक्षा में सफल कोई भी अभ्यर्थी निःशुल्क लाभ प्राप्त कर सकता है.



विगत यूपीपीसीएस 2021 में विभाग द्वारा संचालित कोचिंग केंद्रों एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों में से एसडीएम, डिप्टी एसपी सहित कुल 43 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की थी. मंत्री असीम अरुण ने बताया कि 'विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2022 के साक्षात्कार की तैयारी के लिए निःशुल्क मॉक इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन के साथ जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : UP Board Exam 2023 : कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details