हरिद्वार/लखनऊ:जितनी तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है उतनी ही तेजी से युवा अब नशे के सौदागर बन पैसा कमाने में लगे हुए हैं. नशे के इस कारोबार को करने के चक्कर में अब युवाओं को पुलिस का भी डर नहीं रह गया है. कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बुधवार तड़के क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से करीब बासठ हजार रुपए की स्मैक बरामद हुई है. पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
यूपी में पुलिस की सख्ती के चलते अब वहां रहने वाले नशा तस्करों ने उत्तराखंड को अपना ठिकाना बना लिया है. कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान शिवालिक नगर क्षेत्र के पास से एक युवक को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा. युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 6.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पकड़े गए आरोपी को जब कोतवाली लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नरेंद्र सिंह पुत्र शिशुपाल निवासी ग्राम अंबेडकर नगर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद यूपी बताया.