उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 16 ने लिए नामांकन प्रपत्र - यूपी एमएलसी चुनाव - 2020

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. राजधानी लखनऊ में खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार और खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 लोगों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए हैं.

नामांकन कक्ष.
नामांकन कक्ष.

By

Published : Nov 6, 2020, 5:50 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 10:21 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के बाद राजधानी लखनऊ में खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार और खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 लोगों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए.

इन क्षेत्रों के नामांकन होंगे लखनऊ में

लखनऊ खंड स्नातक और लखनऊ शिक्षक के समस्त जनपद लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी एवं प्रतापगढ़ के निर्वाचन होने है. जिसके लिए लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार के कार्यालय में नामांकन कक्ष बनाया गया है. निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के बाद 5 नवंबर को खंड स्नातक और खंड शिक्षक के एमएलसी चुनाव के लिए कुल 20 लोगों ने निर्वाचन प्रपत्र प्राप्त किए. जिनमें से खंड शिक्षक के लिए 4 व खंड स्नातक के लिए 16 लोगों ने लिए नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए.

जारी अधिसूचना के अनुसार 12 नवंबर तक नामांकन किए जाएंगे और 13 नवंबर को नामांकन प्रपत्र की जांच की जाएगी. वहीं 17 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते है. 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी. सात दिसंबर से पहले निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 6, 2020, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details