भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड में नेशनल हाईवे-92 पर कंटेनर और कार की भिड़ंत में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई. जबकि कंटेनर का ड्राइवर घायल हो गया. हादसा बरखेड़ी गांव के पास हुआ. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने जाकर खुलवाया. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक परिवार उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का बताया जा रहा है.
मध्य प्रदेश के भिंड में भीषण सड़क हादसा, इटावा के 6 लोगों की मौत - कार सवार छह लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के भिंड में कंटेनर और कार की भिड़ंत में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कंटेनर का ड्राइवर घायल हो गया. हादसे का शिकार परिवार उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का बताया जा रहा है.
भिंड में कार सवार छह लोगों की मौत.
इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार एक बच्चे सहित चार लोगों की गोहद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, कंटेनर के ड्राइवर को रेस्क्यू कर निकाला गया है, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.