उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के भिंड में भीषण सड़क हादसा, इटावा के 6 लोगों की मौत - कार सवार छह लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के भिंड में कंटेनर और कार की भिड़ंत में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कंटेनर का ड्राइवर घायल हो गया. हादसे का शिकार परिवार उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का बताया जा रहा है.

six died in a road accident,  road accident in bhind,  भिंड में भीषण सड़क हादसा, इटावा के 6 लोगों की मौत, कार सवार छह लोगों की मौत, भिंड में कार सवार छह लोगों की मौत, भिंड में सड़क हादसा
भिंड में कार सवार छह लोगों की मौत.

By

Published : Jan 24, 2020, 12:57 AM IST

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड में नेशनल हाईवे-92 पर कंटेनर और कार की भिड़ंत में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई. जबकि कंटेनर का ड्राइवर घायल हो गया. हादसा बरखेड़ी गांव के पास हुआ. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने जाकर खुलवाया. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक परिवार उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का बताया जा रहा है.

कार और कंटेनर की भिड़ंत में छह लोगों की मौत.
कार ग्वालियर से भिंड की तरफ जा रही थी, जिसमें तीन महिलाएं, दो पुरुष के साथ एक बच्चा भी सवार था. कार जैसे ही बरखेड़ी के पास पहुंची, तभी भिंड की तरफ से आ रहे कंटेनर से कार की सामने से टक्कर हो गई. ओवरटेकिंग की वजह से हुए हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कंटेनर भी सड़क पर पलट गया.

इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार एक बच्चे सहित चार लोगों की गोहद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, कंटेनर के ड्राइवर को रेस्क्यू कर निकाला गया है, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details