उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर छलका शहीद की बहन का दर्द, कहा- 'भाई को मैं आज भी अपने पास महसूस करती हूं' - independence day

देश 73वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा है. आज ही के दिन पूरा देश रक्षाबंधन भी मना रहा है. ऐसे में जिन बहनों के भाई हमारी सुरक्षा के लिये शहीद हुए हैं उन्हें याद कर बहन भावुक हो गयी.

शहीद की बहन.

By

Published : Aug 15, 2019, 10:35 PM IST

लखनऊ: पूरा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी को पाने में कई क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दे दिया. इस आजादी को बरकरार रखने के लिए आज भी सरहदों पर बड़ी संख्या में सैनिक तैनात हैं. इस बार 15 अगस्त के दिन हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, तो वहीं 15 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार भी है. ऐसे में देश की रक्षा में सरहदों पर तैनात सैनिकों की बहनों के लिए यह दिन और भी खास हो जाता है.

ईटीवी संवाददाता से बात करतीं शहीद की बहन.
  • जिन बहनों के भाई सरहदों पर तैनात हैं. वह अपने भाइयों को याद कर रही हैं.
  • वहीं जिन बहनों के भाई देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए, उनकी आंखें अपने भाइयों के लिए नम हैं.
  • सुनीता ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि हर रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को मैं आज भी अपने पास महसूस करती हूं.
  • उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं है, जिस दिन उसकी याद न आए.
  • भले ही वह प्रत्यक्ष रूप से हमारे साथ नहीं है, लेकिन हम उन्हें हमेशा अपने पास महसूस करते हैं.

जिस दिन भाई सुनील जंग के शहीद होने की सूचना मिली थी. यह पता चला तो विश्वास ही नहीं हो रहा था. मानो की जैसे पहाड़ टूट पड़ा हो, लेकिन धीमे-धीमे हमने सच्चाई को स्वीकारा. भाई की कमी बहुत खलती है, लेकिन हमें गर्व है कि हमारा भाई देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ है.

-सुनीता, शहीद सुनील की बहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details