लखनऊ: पूरा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी को पाने में कई क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दे दिया. इस आजादी को बरकरार रखने के लिए आज भी सरहदों पर बड़ी संख्या में सैनिक तैनात हैं. इस बार 15 अगस्त के दिन हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, तो वहीं 15 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार भी है. ऐसे में देश की रक्षा में सरहदों पर तैनात सैनिकों की बहनों के लिए यह दिन और भी खास हो जाता है.
- जिन बहनों के भाई सरहदों पर तैनात हैं. वह अपने भाइयों को याद कर रही हैं.
- वहीं जिन बहनों के भाई देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए, उनकी आंखें अपने भाइयों के लिए नम हैं.
- सुनीता ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि हर रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को मैं आज भी अपने पास महसूस करती हूं.
- उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं है, जिस दिन उसकी याद न आए.
- भले ही वह प्रत्यक्ष रूप से हमारे साथ नहीं है, लेकिन हम उन्हें हमेशा अपने पास महसूस करते हैं.