लखनऊ: नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों समेत देशभर में बवाल मचा हुआ है. विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर देश को धार्मिक आधार पर बांटने का आरोप लगा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक का खुलकर समर्थन कर रही है.
योगी सरकार के मंत्री व प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा का कहना है कि विपक्ष गलत और बेबुनियाद आरोप लगा रहा है. यह विधेयक देश को बांटने वाला नहीं बल्कि उन शरणार्थियों को छत देने का काम करेगा, जो पड़ोसी मुल्क में लंबे समय से प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं.
नागरिकता संशोधन बिल पर श्रीकांत शर्मा का बयान. इस बिल से शरणार्थियों को देंगे नागरिकता
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पड़ोसी इस्लामिक मुल्कों में लंबे समय से जिन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था, उन हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए यह नागरिकता संशोधन विधेयक लाया गया है. ऐसे लाखों की संख्या में हिंदू हैं जो भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं, इस बिल के माध्यम से हम उन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देंगे.
कुछ लोग कर रहे हैं राजनीति
उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इसके पीछे जो लोग राजनीति कर रहे हैं, वह बिल्कुल बेबुनियाद है. भारत के मुसलमान हों या हिंदू, उन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. यह केवल पड़ोसी मुल्कों से, खासकर इस्लामिक स्टेट में प्रताड़ना झेल रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं को नागरिकता देने की बात है.
बिल को गंभीरता से पढ़ने की है जरूरत
उन्होंने आगे कहा कि आज जो दल विरोध कर रहे हैं, इनके नेता भी इसके समर्थन में कभी दिखाई पड़ते थे. मैं मानता हूं कि यह संकीर्ण मानसिकता है. इससे कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को बाहर आने की जरूरत है. विरोध करने वाले बिल को पहले पढ़ें. मुझे लगता है कि अगर इस बिल को गंभीरता से पढ़ेंगे तो उनके जेहन में आएगा कि जिनका लंबे समय से उत्पीड़न हो रहा था उनके लिए यह कवायद है.
किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है बिल
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह बिल किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है. जो लोग भारत में एक उम्मीद लेकर आए हैं उनको यहां संरक्षण मिलेगा. इस्लामिक स्टेट में जिस प्रकार से उनका उत्पीड़न हो रहा है उनकी बहू-बेटियों के साथ दुष्कर्म किया जाता है, उन पर अत्याचार होता है ऐसे में हमारे यहां कोई शरण लेने आया है, हमें उसको कहीं न कहीं मदद करनी होगी.
राजनीतिक रोटियां सेक रहा विपक्ष
इसके साथ जो घुसपैठिए हैं, घुसपैठिए जो गैरकानूनी तरीके से हमारे देश में घुस आए हैं. हिंदू शरणार्थी उनसे अलग हैं जिन्होंने यहां शरण ली है. यह दोनों लोग अलग-अलग हैं, लेकिन राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए विपक्ष कहीं न कहीं इस प्रकार की बात कर रहा है, जो कि गलत है.
यह भी पढ़ें- नागरिकता बिल के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन, असम में हिंसा की खबरें