लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने विजयलक्ष्मी 2019, युवा सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी हिस्सा लिया. श्रीकांत शर्मा ने जहां एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया. वहीं विपक्ष पर भी करारा प्रहार किया. इस दौरान उन्होंने 'प्रधानमंत्री प्योर है, गठबंधन के लोग चोर हैं' के नारे लगवाए.
लखनऊ में आयोजित युवा सम्मेलन में बोलते कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में युवा सम्मेलन आयोजित किया. इसमें कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा, महामंत्री पकंज सिंह समेत पार्टी के कई युवा नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सालों बाद नरेंद्र मोदी के रुप में भारत को एक गरीब मां की कोख से पैदा हुआ प्रधानमंत्री मिला है.
उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि ऐसे लोग हमारे प्रधानमंत्री पर कीचड़ उछाल रहे हैं जो खुद नेशनल हेराल्ड केस में 50 हजार की जमानत पर बाहर हैं. श्रीकांत शर्मा ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि सपा प्रमुख खनन घोटाले में फंसे हुए हैं. अभी न जाने उनके कितने घोटाले और सामने आएंगे. वहीं मायावती पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि बहन जी ने उत्तर प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालकर अपनी मूर्तियां लगवाईं.
प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश दौरे पर चुटकी लेते हुए श्री शर्मा ने कहा कि हम प्रियंका गांधी का उत्तर प्रदेश में स्वागत करते हैं. उनके आने से प्रदेश का टूरिज्म बढ़ रहा है. इसके साथ ही वे बोले कि रॉबर्ट वाड्रा ने राजस्थान और हरियाणा के किसानों की जमीन को सस्ते दामों पर खरीद महंगे दामों पर बेचकर अरबों-खरबों रुपये जमा किए हैं, इसका जवाब भी प्रियंका गांधी को देना चाहिए.